राजस्थान: बाड़मेर में छात्राओं ने प्रिंसिपल पर लगाया गंभीर आरोप, वीडियो वायरल होने के बाद शुरू हुई जांच
AajTak
बाड़मेर के एक कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास में छात्राओं से प्रिंसिपल द्वारा अभद्र व्यवहार व दोस्ती के लिए जबरन दबाव बनाने का मामला सामने आया है. बहरहाल प्रशासन ने मामले की जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है.
राजस्थान के बाड़मेर के हरसाणी में कस्तूरबा गांधी गर्ल्स हॉस्टल की कक्षा 9 से 12वीं की छात्राओं के लिए उनका प्रिंसिपल बड़ी परेशानी बना हुआ है. छात्राओं ने सामूहिक रूप से एक वीडियो जारी कर अपना दर्द बताया है. वीडियो में लड़कियां कह रही हैं कि प्रिंसिपल हमें दोस्ती करने के लिए कहता है, इतना ही नहीं बाथरूम के बाहर सीसीटीवी लगा रखे हैं, जिसको प्रिंसिपल ने अपने मोबाइल से कनेक्ट कर रखा है. छात्राओं ने प्रिंसिपल पर आरोप लगाया है कि प्रिंसिपल दोस्ती करने के लिए कहता है, स्वागत करने के लिए कहता है, गेट तक छोड़ने आने के लिए कहता है.
आरोपों की हुई पुष्टि लेकिन ऐक्शन नहीं
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो प्रशासन ने प्रिंसिपल के खिलाफ जांच बैठा दी. बताया जा रहा है कि प्रशासन की जांच में भी आरोपों की पुष्टि हो चुकी है. जांच रिपोर्ट शिक्षा आयुक्त 4 मार्च को जयपुर भेज दी गई थी, लेकिन 5 दिन बीत जाने के बाद भी शिक्षा विभाग की ओर से प्रिंसिपल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.
लड़कियों ने दर्ज करवाया बयान
प्रशासन ने एडीपीसी तनुराम राठौड़ को वीडियो वायरल होने के बाद जांच के लिए भेजा. राठौड़ ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि लड़कियों के बयान लिए गए हैं. लड़कियों ने बताया कि हॉस्टल में उन्हें समय पर खाना नहीं मिलता. उनके हिस्से का जो सामान आता है, वह भी नहीं मिल रहा है. साथ ही प्रिंसिपल का व्यवहार लड़कियों के प्रति सही नहीं है.
जल्द कार्रवाई की सिफारिश की
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.