राजस्थान: दौसा की डॉक्टर अर्चना की 'ख़ुदकुशी' से बवाल, घटना का पूरा सच क्या है: ग्राउंड रिपोर्ट
BBC
राजस्थान के दौसा में महिला डॉक्टर की मौत के बाद मामला गरमा गया है. पुलिस ने इस इस सिलसिले में बीजेपी के एक नेता को गिरफ़्तार किया है. पूरा घटनाक्रम क्या रहा, पढ़िए.
राजस्थान के दौसा में एक महिला डॉक्टर की कथित सुसाइड का मामला गर्माता जा रहा है. डॉक्टरों में घटना को लेकर रोष है. वो सड़क पर उतर कर विरोध कर रहे हैं.
वहीं, पुलिस ने इस मामले में बीजेपी के एक नेता को गिरफ़्तार किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के सामने आने के बाद ग्राउंड पर जाकर बीबीसी ने पता लगाया कि पूरा मामला क्या है.
पिछले दिनों दौसा ज़िले के लालसोट में एक गर्भवती महिला की बच्चे को जन्म देने के बाद मृत्यु हो गई. इसके बाद कुछ स्थानीय लोगों और कुछ बीजेपी नेताओं की ओर से ऑपरेशन करने वाली महिला डॉक्टर के ख़िलाफ़ हत्या का मुक़दमा दर्ज करने की मांग की गई.
पुलिस ने महिला डॉक्टर के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मुक़दमा दर्ज किया.