![राजस्थान: जयपुर में चार्ज करने के दौरान ब्लूटूथ हेडफोन फटने से युवक की मौत, फरवरी में हुई थी शादी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/07/352273be7bb6c03954a0e472593a5663_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
राजस्थान: जयपुर में चार्ज करने के दौरान ब्लूटूथ हेडफोन फटने से युवक की मौत, फरवरी में हुई थी शादी
ABP News
राजस्थान की राजधानी जयपुर के चौमूं में एक युवक की हेडफोन फटने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हेडफोन चार्ज करने के दौरान ये हादसा हुआ है. युवक की इसी साल फरवरी में शादी हुई थी.
अगर आप भी कॉल करने या फिर म्यूजिक सुनने के लिए हेडफोन या ब्लूटूथ ईयरफोन को यूज करते हैं तो आपको भी अलर्ट होने की जरूरत है. दरअसल राजस्थान के जयपुर जिले में चार्ज करने के दौरान ब्लूटूथ हेडफोन में धमाका होने की वजह एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि हादसे का शिकार 28 साल का युवक कॉम्पीटीशन एग्जाम की तैयारी करता था. यह हादसा चौमूं कस्बे के उदयपुरिया गांव में हुआ. हादसे के बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अस्पताल में तोड़ा दमदरअसल राकेश कुमार नागर घर में ब्लूटूथ हेडफोन लगाकर बैठा था और उसे चार्ज करने वाले प्लग से जोड़ रखा था. गोविंदगढ़ पुलिस के अनुसार अचानक हेडफोन में धमाका हुआ और युवक अचेत हो गया. हादसे के बाद युवक को आनन-फानन में शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. डॉक्टर्स ने डेड बॉडी युवक के घर वालों को सौंप दी है.More Related News