राजस्थान: चारभुजा नाथ की बारात का रास्ता बदलने पर हंगामा, पुलिस किया हल्का लाठीचार्ज
AajTak
राजस्थान के भीलवाड़ा (Rajasthan Bhilwara) में भगवान चारभुजा नाथ की बारात निकाली गई तो इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होने पहुंच गए. प्रशासन का कहना है कि 100 लोगों को मंदिर तक जाने की अनुमति थी, लेकिन डेढ़ हजार लोग पहुंच गए. भीड़ बेकाबू हो गई तो हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.
राजस्थान के भीलवाड़ा शहर (Rajasthan Bhilwara) में भगवान चारभुजा की बारात निकाली जा रही थी. इसमें प्रशासन ने केवल 100 लोगों को अनुमति दी थी, मगर बारात में डेढ़ हजार से अधिक लोग पहुंच गए. इसी बीच निर्धारित मार्ग की जगह दूसरे रास्ते पर जाने को लेकर हंगामा हो गया जिससे पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा.
भीलवाड़ा शहर में सोमवार को तुलसी संग ब्याह रचाने को कोटडी कस्बे से भगवान चारभुजा नाथ की बारात निकाली गई. इसमें हजारों लोग शामिल होने ऋषि श्रृंग संस्थान पहुंचे. भीड़ को पुलिस और प्रशासन ने तिलक नगर में रोक लिया. प्रशासन का कहना था कि कार्यक्रम को लेकर शहर के भीतरी इलाके के बड़े मंदिर तक जाने के लिए 100 लोगों को ही प्रवेश की अनुमति है, लेकिन भीड़ में मौजूद सभी डेढ़ हजार लोग हंगामा कर बड़ा मंदिर जाने की जिद करने लगे. लोग जबरन आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा. मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया.
कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ नारे भी लगाए. इस विवाद को लेकर शहर के भीतरी इलाके के बड़ा मंदिर क्षेत्र के बाजार बंद हो गए. अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया. अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर एनके राजौरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मेत्रिय ने मामले का जायजा लिया.
'सौहार्दपूर्ण तरीके से करें आयोजन'
भाजपा के भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने कहा कि यह शुद्ध धार्मिक आयोजन है. तुलसी विवाह का आयोजन किया है. भगवान चारभुजा नाथ कोटडी से पधार रहे हैं, उनके लिए जनता पलक पावड़ें बिछाकर आयोजन रखती है तो प्रशासन को संवेदनशीलता से लेना चाहिए. भविष्य में कोई भी समाज किसी भी तरह का कोई धार्मिक आयोजन करे, उसे सौहार्दपूर्ण तरीके से करें.
BJP के जहाजपुर से विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि कोटड़ी चारभुजा नाथ की बारात में भक्तगण आए. शांतिपूर्ण तरीके आगे बढ़ रहे थे, लेकिन राजस्थान की गहलोत सरकार के इशारे पर प्रशासन ने रोक दिया. बेरिकेड्स लगाकर परेशान किया गया. प्रशासन ने अनुमति दे रखी थी, लेकिन सरकार ने प्रशासन को दबाव में लेकर लाठीचार्ज करा दिया.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.
न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में हुई सुनवाई में गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों की धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप लगे हैं. राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि गौतम अदाणी ने घोटाला किया है और वो बाहर घूम रहे हैं. राहुल के इन आरोपों का बीजेपी ने जवाब दिया और कहा कि राहुल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विश्वसनीयता को समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि झूठ बोलना राहुल गांधी की आदत है.