राजस्थान: कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुकी महिला मिली 'डेल्टा प्लस' वेरिएंट से संक्रमित
NDTV India
डेल्टा प्लस का राजस्थान में पहला मामला बीकानेर में आया. हालांकि, जिस महिला के नमूने में वायरस का यह वेरिएंट मिला है वह संक्रमण मुक्त हो चुकी है. कोरोना वायरस संक्रमित महिला के नमूने को जिनोम सिक्वेन्सिंग (अनुवांशिकी अनुक्रमण) के लिये पुणे स्थित ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी’ की प्रयोगशाला’ में 30 मई को भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को मिली है.
कोरोना वायरस के सबसे संक्रामक माने जा रहे प्रकार ‘डेल्टा प्लस' (Delta Plus) का राजस्थान में पहला मामला बीकानेर में आया. एक चिकित्सा अधिकारी ने इसकी पुष्टि की. हालांकि, जिस महिला के नमूने में वायरस का यह वेरिएंट मिला है वह संक्रमण मुक्त हो चुकी है. कोरोना वायरस संक्रमित महिला के नमूने को जिनोम सिक्वेन्सिंग (अनुवांशिकी अनुक्रमण) के लिये पुणे स्थित ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी' की प्रयोगशाला' में 30 मई को भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को मिली है.More Related News