
राजस्थान के बाद इस राज्य में भी पुरानी पेंशन योजना बहाल, बजट में हुआ ऐलान
Zee News
पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग कर रहे कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान के बाद एक और राज्य में पुरानी पेंशन योजना बहाल हो गई है.
नई दिल्लीः पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग कर रहे कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान के बाद एक और राज्य में पुरानी पेंशन योजना बहाल हो गई है. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस शासित भूपेश बघेल सरकार ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने का बजट में ऐलान किया.
युवाओं को परीक्षा शुल्क से राहत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को वित्त मंत्री के रूप में वर्ष 2022-23 का राज्य बजट पेश करते हुए कई अहम घोषणाएं कीं. इनमें पुरानी पेंशन योजना बहाल करना, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को परीक्षा शुल्क से राहत, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की राशि बढ़ाना, किसानों को कृषि कार्य के लिए बिजली मुफ्त जैसी प्रमुख घोषणाएं शामिल हैं.