राजस्थान के पीलीबंगा में दलित युवक की पीट पीटकर हत्या, बीजेपी का निशाना- वहां क्यों नहीं जाते राहुल-प्रियंका गांधी?
ABP News
Rajasthan News: गुरुवार की शाम एक दलित शख्स की हनुमानगढ़ के पीलीबंगा इलाके में पीट पीटकर हत्या कर दी गई. इसको लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से सवाल पूछा है.
Rajasthan News: बीजेपी ने निशाना साधते हुए सवाल पूछा कि लखीमपुर खीरी में सियासत चमकाने की कोशिश कर रहे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी राजस्थान क्यों नहीं जाते. बीजेपी ने आरोप लगाया कि राजस्थान में सबसे ज्यादा संगीन अपराध हो रहे हैं. वहां न दलित सुरक्षित हैं और न महिलाएं सुरक्षित हैं. कांग्रेस शासित राज्य में मुख्यमंत्री के नाक के नीचे हत्या होती है लेकिन कोई सुध नहीं नेता और कोई गिरफ्तारी नहीं होती है. दरअसल, राजस्थान के हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में एक दलित युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, जिसको लेकर बीजेपी ने कांग्रेस से सवाल किया.
क्या है पूरा मामला?
More Related News