![राजस्थान की सियासत की इनसाइड स्टोरी, जानें क्यों कांग्रेस और बीजेपी में मचा है घमासान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/11/f0ddbe59c73b2b58a61e722a8d3ef859_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
राजस्थान की सियासत की इनसाइड स्टोरी, जानें क्यों कांग्रेस और बीजेपी में मचा है घमासान
ABP News
सतीश पूनिया छुपे हुए शब्दों में बयानवीरों को धमकी के तौर पर देखा जा रहा है. अब बीजेपी की ये कलह कितनी आगे जाएगी इस पर सबकी निगाहें है.
जयपुरः मशहूर कहावत है - "सूत न कपास जुलाहों में लट्ठमलट्ठ" राजस्थान की सियासत में ऐसा ही कुछ इन दिनों चल रहा है. पार्टी सतारुढ़ कांग्रेस हो या विपक्षी बीजेपी दोनों में ही बयानवीरों में होड़ मची है कि कौन अपनी जुबान से खुद को ज़्यादा निष्ठावान साबित करे. अब ख़ास बात ये है कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव अभी ढाई साल दूर है. लेकिन दोनों ही दलों के नेता खूब बयान देने में व्यस्त है. अब कांग्रेस राज्य की सत्ता पर काबिज है तो पहले इसी पार्टी बात करते है. यहां सीधे-सीधे दो खेमे हैं. सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का खेमा. सचिन पायलट ने पिछले साल जुलाई में अशोक गहलोत के खिलाफ खुलेआम बगावत का जो बिगुल फूंका था उसकी धुन अभी तक राजस्थान कांग्रेस में सुनाई दे रही है.More Related News