राजस्थान की रिटायर्ड मेजर की दरियादिली के मुरीद हुए पीएम मोदी, तारीफ में लिखा पत्र
NDTV India
कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान पशुओं का जीवन भी संकट में बीता है. ऐसे में इन पशुओं की मदद के लिए कई लोग आगे आए. इन्हीं में से एक हैं रिटायर्ड मेजर प्रमिला सिंह, प्रमिला सिंह के सराहनीय कार्य के लिए पीएम मोदी ने उनकी तारीफ की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के कोटा की रहने वाली रिटायर्ड प्रमिला सिंह की पशुओं की मदद करने के लिए सराहना की है. पीएम ने प्रमिला सिंह की प्रशंसा में उन्हें एक पत्र लिखा है. प्रमिला सिंह भारतीय सेना से मेजर के पद से रिटायर हुई हैं. पीएम ने उनकी दयालुता और सेवा की प्रशंसा की. कोरोना में लॉकडाउन के दौरान मेजर प्रमिला सिंह (सेवानिवृत्त) ने अपने पिता श्यामवीर सिंह के साथ असहाय और बेसहारा जानवरों की देखभाल की, उनका दर्द समझा और उनकी मदद के लिए आगे आईं. मेजर प्रमिला और उनके पिता ने अपनी निजी जमा राशि के साथ सड़कों पर घूम रहे आवारा जानवरों के भोजन और उपचार की व्यवस्था की. प्रधानमंत्री मोदी ने मेजर प्रमिला की तारीफ करते हुए उनके प्रयासों को समाज के लिए प्रेरणा बताया है.More Related News