राजस्थान: करौली हिंसा के आरोपियों में से एक भाजपा नेता राजाराम गुर्जर कई केस में रहे हैं नामज़द
The Wire
राजस्थान के करौली शहर में दो अप्रैल को हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित बाइक रैली जब मुस्लिम बहुल इलाके से गुज़री, तो कथित तौर पर कुछ शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया. इसके बाद हिंसा फैल गई थी. इस संबंध में दर्ज मुख्य एफ़आईआर में शामिल 44 आरोपियों में से एक भाजपा नेता राजाराम गुर्जर भी हैं. उनकी पत्नी जयपुर की महापौर हैं और दोनों का विवादों से पुराना नाता रहा है.
नई दिल्लीः राजस्थान के जयपुर की महापौर सौम्या गुर्जर के पति और करौली नगरपालिका के पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर दो अप्रैल को हुई करौली सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में दर्ज मुख्य एफआईआर में 44 आरोपियों में से एक हैं. भाजपा से जुड़े हुए ये दंपति शुरुआत से ही विवादों से घिरा हुआ है.
बता दें कि करौली शहर में दो अप्रैल को नव संवत्सर के उपलक्ष्य में आयोजित बाइक रैली जब मुस्लिम बहुल इलाके से गुज़री, तो कुछ शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया. इसके बाद हिंसा फैल गई थी.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल राजाराम का नाम जयपुर नगर निगम (ग्रेटर) के बिलों के भुगतान में कथित रिश्वतखोरी मामले में सामने आया था. इस दौरान उनकी पत्नी सौम्या नगर निगम की प्रमुख थीं.
बीते साल जून में राजाराम माने जाने वाले एक व्यक्ति को कचरा संग्रहण कंपनी बीवीजी के एक प्रतिनिधि से 276 करोड़ रुपये के फर्म के बकाया बिलों को चुकाने के लिए 20 करोड़ रुपये कमीशन की मांग करते हुए एक वीडियो में देखा गया था.