![राजस्थान: उदयपुर में सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक चिह्न वाले झंडों पर प्रतिबंध](https://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2023/04/colourful-flags-freepik-e1680859520839.jpg)
राजस्थान: उदयपुर में सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक चिह्न वाले झंडों पर प्रतिबंध
The Wire
उदयपुर के ज़िलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि धार्मिक उद्देश्य के बहाने ज़िले में क़ानून-व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है. आदेशानुसार, अगले दो महीनों के लिए सार्वजनिक संपत्तियों पर धार्मिक चिह्न वाले झंडे लगाने पर रोक लगाते हुए उल्लंघन करने पर कार्रवाई की बात कही गई है.
उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर जिला प्रशासन ने अगले दो महीनों के लिए बिना अनुमति के सार्वजनिक संपत्तियों पर धार्मिक प्रतीकों वाले झंडे लगाने पर रोक लगा दी है. In Udaipur, for the next 2 months, there will be a ban on putting religious flags and symbols in public places in the entire district. Religious flags will not be allowed to be hoisted in any public place including public building or electric pole, for this permission will have… pic.twitter.com/M7WToOthiQ
एनडीटीवी के मुताबिक, जिलाधिकारी तारा चंद मीणा के पांच अप्रैल के आदेश में कहा गया है कि धार्मिक उद्देश्य के बहाने जिले में कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है. — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 6, 2023
आदेश में कहा, ‘उदयपुर जिला एसपी द्वारा सूचित किया जाता है कि उदयपुर जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति को प्रभावित करने वाले धार्मिक उद्देश्यों के लिए कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति या सहमति के सार्वजनिक संपत्ति पर धार्मिक प्रतीक चिह्न वाली झंडियों का उपयोग नहीं कर सकता है. कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे लोक शांति भंग होने, कानून व्यवस्था और सामाजिक समरसता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका रहती है.’