![राजस्थान: उदयपुर में एक शख़्स की हत्या के बाद तनाव, इंटरनेट बंद](https://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2022/06/Udaipur-Murder-protest-ANI.jpg)
राजस्थान: उदयपुर में एक शख़्स की हत्या के बाद तनाव, इंटरनेट बंद
The Wire
उदयपुर ज़िले के धानमंडी थानाक्षेत्र में सिलाई करने वाले एक शख़्स की दिनदहाड़े हत्या के बाद उपजे तनाव के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शांति की अपील करते हुए अपराधियों पर कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
उदयपुर/नई दिल्ली: राजस्थान में उदयपुर जिले के धानमंडी थानाक्षेत्र में एक शख्स की दिनदहाड़े धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. उदयपुर की ये घटना मामूली घटना नहीं है, ये कल्पना से बाहर है कि कोई व्यक्ति ऐसा भी कर सकता है। हम चाहते हैं कि ऐसे समय में तनाव पैदा न हो, सब मिलकर शांति से रहें। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस लगी हुई है, जल्द गिरफ़्तारी की जाएगी। कोई कमी नहीं रखेंगे: राजस्थान CM अशोक गहलोत pic.twitter.com/AazWvM5WKF Rajasthan | Internet services temporarily suspended for the next 24 hours in Udaipur district, following the incident of murder of a man in the city. pic.twitter.com/7MAjZYKB1y Rajasthan | Locals protest after two men behead youth in broad daylight in Udaipur's Maldas street area
पुलिस ने बताया कि कन्हैयालाल साहू (40) की धानमंडी क्षेत्र में टेलरिंग (कपड़े सिलाई) की दुकान है, वहां दो व्यक्ति हथियार के साथ आए थे और दो व्यक्तियों में से एक ने धारदार हथियार से टेलर कन्हैयालाल साहू की हत्या कर दी. इस घटना के बाद स्थानीय बाजार बंद हो गया. — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2022 — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 28, 2022 Shops in Maldas street area have been closed following the incident. pic.twitter.com/ZC113q0iJj
आरोप है कि कि उन्होंने कुछ समय पहले भाजपा की अपदस्थ नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट की थी, जिसे लेकर उन्हें धमकी मिली थी. — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 28, 2022
एनडीटीवी के अनुसार, मामला दो समुदायों के बीच चल रही भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट्स की श्रृंखला से जुड़ा है, जिसमें साहू भी आरोपी थे और पुलिस ने उनसे पूछताछ की थी.