![राजस्थानः भाजपा के पूर्व विधायक और अन्य पर सांप्रदायिक भाषण देने के आरोप में मामला दर्ज](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2018/11/Gyan-Dev-Aahuja-fb.jpg)
राजस्थानः भाजपा के पूर्व विधायक और अन्य पर सांप्रदायिक भाषण देने के आरोप में मामला दर्ज
The Wire
घटना अलवर ज़िले के एक गांव की हैं, जहां भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा तीन जुलाई को सामूहिक बलात्कार की नाबालिग पीड़िता के परिवार से मिलने गए थे. आरोप है कि यहां उन्होंने भड़काऊ और सांप्रदायिक भाषण दिए, साथ ही आसपास के इलाकों के मेव समाज के लोगों को जान से मारने की धमकी दी.
जयपुरः राजस्थान के अलवर जिले में भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा और नौ अन्य के खिलाफ कथित तौर पर सांप्रदायिक और आपराधिक भाषण देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व भाजपा विधायक तीन जुलाई को 12 साल की सामूहिक बलात्कार पीड़िता के परिवार से मिलने उनके गांव गए थे, जहां उन्होंने कथित तौर पर यह भड़काऊ भाषण दिया. इस संबंध में सात जुलाई को दर्ज एफआईआर के मुताबिक, आहूजा और अन्य लोगों ने भड़काऊ और सांप्रदायिक भाषण दिए. गांव और आसपास के इलाकों में रह रहे मेव समाज के लोगों को जान से मारने की धमकी दी. स्थानीय वकील आस मोहम्मद खान की शिकायत के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने, आपराधिक धमकी और आईपीसी की अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.More Related News