राजस्थानः भंवरी देवी हत्याकांड के मुख्य आरोपी महिपाल मदेरणा का निधन
The Wire
राजस्थान के पूर्व मंत्री लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. वह भंवरी देवी अपहरण व हत्या मामले में ज़मानत पर बाहर थे. भंवरी देवी जोधपुर में सरकारी नर्स थी. मदेरणा व पूर्व विधायक मलखान सिंह का उनके साथ कथित तौर पर अवैध संबंध था. सितंबर 2011 में भंवरी देवी की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी.
जयपुरः राजस्थान के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता महिपाल मदेरणा का रविवार सुबह निधन हो गया. वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता रहे श्री महिपाल मदेरणा जी के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिवारजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें तथा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
वह 2011 के भंवरी देवी अपहरण और हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी थे. — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 17, 2021
उनके पारिवारिक मित्र राम प्रकाश के मुताबिक, ‘मदेरणा लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे और चेन्नई से इलाज कराकर लौटने के बाद उनका जोधपुर में अपने आवास पर इलाज चल रहा था.’
प्रकाश ने कहा, ‘उन्होंने रविवार को सुबह लगभग 6:30 मिनट पर आखिरी सांस ली. उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव चाडी (ओसियां, जोधपुर) में किया जाएगा.’