राजस्थानः कोरोना संक्रमण को लेकर सीएम गहलोत ने जताई चिंता, कहा- नहीं सुधरे तो पंद्रह दिन बाद हालात हो जाएंगे बेकाबू
ABP News
सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान के ग्रामीण इलाक़ों में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता जताई है. अशोक गहलोत ने जयपुर में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और पुलिस- प्रशासनिक अफ़सरों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर कहा कि 'अगर राज्य में पंद्रह दिन बाद भी ऐसे ही हालात रहे तो उस पर क़ाबू नहीं पाया जा सकेगा.
जयपुरः राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ग्रामीण इलाक़ों में मचे कोरोना के क़हर पर गहरी चिंता जताई है. अशोक गहलोत ने जयपुर में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और पुलिस- प्रशासनिक अफ़सरों के साथ वर्चुअल मीटिंग की. इस मीटिंग में गहलोत ने कहा कि 'अगर राज्य में पंद्रह दिन बाद भी ऐसे ही हालात रहे तो उस पर क़ाबू नहीं पाया जा सकेगा. अब कोरोना की रोकथाम में बजट नहीं अनुशासन काम आएगा.' भावुक अंदाज में गहलोत बोलेMore Related News