
राजभवन के गेट पर प्रदर्शन से बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ खफा, प्रदर्शन में थीं भेड़ें भी...
NDTV India
सीएम ममता बनर्जी और कोलकाता प्रमुख को टैग करते हुए राज्यपाल ने अपने ट्वीट में लिखा, राजभवन के मुख्य प्रवेश द्वार पर भी कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है और यह सब पुलिस के रुख से तब हो रहा है जब यह क्षेत्र निषेधाज्ञा के अधीन है.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने अपने निवास-कोलकाता राज भवन- के बाहर सोमवार और मंगलवार को हुए प्रदर्शन पर गंभीर आपत्ति जताई है. उन्होंने मंगलवार सुबह ट्वीट करके इस मामले में शहर के पुलिस प्रमुख से शाम 5 बजे तक स्पष्टीकरण मांगा है. नारदा रिश्वत मामले में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया था. सोमवार का प्रदर्शन रूटीन था लेकिन मंगलवार के प्रदर्शन में आठ भेड़ों, जिसमें छह सफेद थीं और दो काली, को भी शमिल किया था. कुर्ता और जींस पहने एक शख्स इन्हें लेकर आया था. बार बार के इस प्रदर्शन को लेकर राज्यपाल ने खासी नाराजगी जताई है. सीएम ममता बनर्जी और कोलकाता प्रमुख को टैग करते हुए राज्यपाल ने अपने ट्वीट में लिखा, 'राजभवन के मुख्य प्रवेश द्वार पर भी कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है और यह सब पुलिस के रुख से तब हो रहा है जब यह क्षेत्र निषेधाज्ञा के अधीन है.'More Related News