राजपरिवार के सदस्य की हत्या की गुत्थी सुलझी, नाबालिग चोरों ने मारी थी सिर पर रॉड
Zee News
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के इंदौरी में 26 अगस्त की दरमियानी रात कवर्धा राज परिवार के एक सदस्य विश्वनाथ नायर की हत्या हो गई थी. विश्वनाथ नायर कवर्धा रियासत के राजमाता का रिश्ते में भांजा था जो कि इंदौरी गांव के फार्म हाउस में रहकर खेती बाड़ी का काम देखता था.
सतीष तांबोली/कबीरधाम: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के इंदौरी में 26 अगस्त की दरमियानी रात कवर्धा राज परिवार के एक सदस्य विश्वनाथ नायर की हत्या हो गई थी. विश्वनाथ नायर कवर्धा रियासत के राजमाता का रिश्ते में भांजा था जो कि इंदौरी गांव के फार्म हाउस में रहकर खेती बाड़ी का काम देखता था. जिसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद से पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में थी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की माने तो पांच आरोपियों में से एक आरोपी प्रेमलाल के अलावा चार अन्य नाबालिग हैं, जो कि पास के ही गांव के रहने वाले हैं. चारों चोरी की नीयत से फार्म हाउस में घुसे थे, लेकिन शोरगुल की आवाज से विश्वनाथ की नींद खुल गई थी. जिससे बचने के लिए आरोपियों ने रॉड से सिर पर ताबड़तोड़ वार करके उसकी हत्या कर दी थी. इसके बाद घर में रखे राहर की बारिया, सोने की चैन, मोबाइल, नगद पैसे, एटीएम कार्ड और सबमर्सिबल पंप लेकर भाग गए थे.More Related News