
राजपथ के पास PM निवास बनाने के लिए रक्षा मंत्रालय ने खाली किए 700 दफ्तर
NDTV India
मंत्रालय के करीब 7,000 अधिकारियों के नए कार्यालय अब मध्य दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग और चाणक्यपुरी के पास अफ्रीका एवेन्यू में स्थित होंगे.
दिल्ली में डलहौजी रोड के आसपास स्थित रक्षा मंत्रालय (MoD) से संबंधित 700 से अधिक दफ्तारों को वहां से हटाया जाएगा और वहां पर सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत प्रधानमंत्री का नया निवास और दफ्तर बनाया जाएगा. मंत्रालय के करीब 7,000 अधिकारियों के नए कार्यालय अब मध्य दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग और चाणक्यपुरी के पास अफ्रीका एवेन्यू में स्थित होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को इन दोनों परिसरों का उद्घाटन करेंगे.
More Related News