![राजनीतिक और सुरक्षा माध्यमों से तालिबान से कर रहे बात, लेकिन नहीं है विश्वासः अमेरिकी NSA](https://c.ndtvimg.com/2021-06/lqnk4u28_jake-sullivan-650_625x300_08_June_21.jpeg)
राजनीतिक और सुरक्षा माध्यमों से तालिबान से कर रहे बात, लेकिन नहीं है विश्वासः अमेरिकी NSA
NDTV India
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलीवन ने कहा, हम राजनीतिक एवं सुरक्षा दोनों ही माध्यमों से प्रतिदिन तालिबान से बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि अमेरिका तालिबान पर भरोसा नहीं करता है.
अमेरिका (America) राजनीतिक एवं सुरक्षा माध्यमों से प्रतिदिन तालिबान(Taliban) से बात कर रहा है और साथ ही वह अफगानिस्तान (Afghanistan) के काबुल हवाईअड्डे (Kabul Airport) पर चल रहे निकासी अभियान के संबंध में अपने सहयोगियों तथा साझेदारों से भी विचार-विमर्श कर रहा है. अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलीवन ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने साथ ही कहा कि अमेरिका तालिबान पर भरोसा नहीं करता है.More Related News