
राजनाथ सिंह ने डिफेंस सेक्टर में इनोवेशन के लिए 499 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी
ABP News
यह योजना सैन्य उपकरणों और हथियारों के आयात में कमी लाने और भारत को रक्षा विनिर्माण का केंद्र बनाने की सरकार की कोशिश का हिस्सा है.
नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अगले पांच सालों के लिए रक्षा क्षेत्र में अनुसंधान और नवोन्मेष (इनोवेशन) के लिए करीब 499 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है. रक्षा मंत्रालय ने आज कहा कि रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को हासिल करने के मकसद से करीब 300 स्टार्टअप, लघु, छोटे और मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) और व्यक्तिगत अन्वेषकों को वित्तीय मदद मुहैया कराने के लिए इस निधि का इस्तेमाल किया जाएगा. यह योजना सैन्य उपकरणों और हथियारों के आयात में कमी लाने और भारत को रक्षा विनिर्माण का केंद्र बनाने की सरकार की कोशिश का हिस्सा है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अगले पांच सालों के लिए रक्षा उत्कृष्टता नवोन्मेष (आईडेक्स)-रक्षा नवोन्मेष संगठन (डीआईओ) के लिए 498.8 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है.’’More Related News