
राजनाथ सिंह ने की ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री पीटर डटन से बातचीत, कोरोना से निपटने पर हुई चर्चा
ABP News
पिछले साल जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑर ऑस्ट्रेलिया के उनके समकक्ष स्कॉट मॉरिसन के बीच डिजिटल शिखर वार्ता के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया ने समग्र रणनीतिक भागीदारी की थी और साजो सामान की मदद के लिए एक दूसरे के सैन्य बेस तक पहुंच को ले कर समझौता किया था.
नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के अपने समकक्ष पीटर डटन से बातचीत की है. वार्ता मुख्य रूप से कोरोना वायरस से निपटने में दोनों देशों द्वारा उठाए गए कदमों पर केंद्रित था. बातचीत के बाद सिंह ने कहा कि भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ समग्र रणनीतिक भागीदारी लागू करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और दोनों देश मंत्री स्तर की ‘टू प्लस टू’ वार्ता को जल्द आयोजित करने के लिए आशान्वित हैं. महामारी के खिलाफ उठाए जा रहे कदमों को लेकर बात हुई- राजनाथMore Related News