![राजधानी दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत, केजरीवाल सरकार ने कहा- 18+ को कोवैक्सीन की सिर्फ दूसरी डोज़ लगाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/02/9973306eb7c8bb0dc62624b9d96953fc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
राजधानी दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत, केजरीवाल सरकार ने कहा- 18+ को कोवैक्सीन की सिर्फ दूसरी डोज़ लगाएं
ABP News
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने एक आदेश जारी कर सभी सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों को निर्देश दिया था कि वे 18-44 वर्ष के आयु वर्ग में जून में या अगले आदेश तक कोवैक्सिन सिर्फ उन लोगों को लगाएं जो दूसरी खुराक के पात्र हैं. दिल्ली सरकार ने टीका उपलब्ध न होने के कारण 18-44 आयु वर्ग के टीकाकरण केंद्रों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. कुछ निजी अस्पताल इस श्रेणी में टीकाकरण कर रहे हैं.
नई दिल्ली: देश की राजधानी में एक बार फिर वैक्सीन की किल्लत की खबरें सामने आ रही हैं. दिल्ली सरकार ने रविवार को आदेश दिया कि निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम में 18-44 साल आयु समूह में जून के महीने या अगले आदेश तक कोवैक्सीन सिर्फ दूसरी खुराक लेने वालों को लगाएं. दिल्ली सरकार के आदेश में कहा गया है कि कोवैक्सिन के लिए कोविड टीकाकरण केंद्रों के रूप में कार्य करने वाले सभी निजी अस्पताल और नर्सिंग होम यह सुनिश्चित करेंगे कि जून या अगले आदेश तक कोवैक्सिन का उपयोग केवल उन लोगों (18-44 वर्ष की आयु) के टीकाकरण के लिए किया जाएगा, जो इस दौरान टीकाकरण की दूसरी खुराक लेने के पात्र हैं.More Related News