राजद्रोह मामला: सांसद कृष्णम राजू के बाद दो न्यूज चैनल भी SC पहुंचे, FIR रद्द करने की मांग की
NDTV India
याचिकाओं में कहा गया है कि मीडिया पर अंकुश लगाने के राज्य के कदम का मीडिया हाउसों पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा. यह FIR चैनलों की किसी भी साठगांठ को स्थापित करने में विफल रही है इसलिए गिरफ्तारी से संंरक्षण दिया जाए और संविधान के तहत गारंटीकृत अधिकारों की रक्षा के लिए शीर्ष अदालत हस्तक्षेप करे.
YSR कांग्रेस के सांसद आर कृष्णम राजू के बाद अब तेलुगु चैनल टीवी 5 और एबीएन आंध्र ज्योति भी सुप्रीम कोर्ट की शरण में पहुंच गए हैं. इन्होंने अपने खिलाफ FIR रद्द करने की मांग की है. इन चैनलों पर राजद्रोह और वाईएसआर कांग्रेस के बागी सांसद आर कृष्णम राजू के विचारों को प्रसारित करने की साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया है.More Related News