
राजकोट से पहली बार गोवा के लिए सीधी फ्लाइट की शुरुआत, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने वाटर कैनन से दी सलामी
ABP News
राजकोट से गोवा के बीच पहली बार सीधी उड़ान की शुरुआत हो गई है. इस मौके पर राजकोट एयरपोर्ट प्राधिकरण ने वाटर कैनन से पानी की बौछार देकर स्वागत किया. गोवा के लिए एयर सुविधा की लंबे समय से मांग थी.
पर्यटन और कारोबार को बढ़ावा देने के लिए अब राजकोट-गोवा के बीच पहली बार सीधी उड़ान की शुरुआत कल से हो गई है. देश भर से गोवा की सैर करने लाखों की संख्या में सैलानी पहुंचते हैं. तटीय राज्य को वायु मार्ग से जोड़ने की कवायद काफी लंबे से चल रही थी. राजकोट-गोवा के बीच सीधी उड़ान की शुरुआतMore Related News