राजकोट एयरपोर्ट हादसे पर कांग्रेस ने BJP पर साधा निशाना, कहा- यहां भ्रष्टाचार चरम पर
AajTak
एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 11.5 5बजे भारी बारिश के बीच कैनोपी पर और पानी जमा हो गया, जिसके कारण कैनोपी का कपड़ा फट गया और गिर गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. एयरपोर्ट की सिविल टीम क्षतिग्रस्त कैनोपी को हटा रही है.
दिल्ली के बाद गुजरात के राजकोट इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पिक-अप और ड्रॉप एरिया में कैनोपी का एक हिस्सा शनिवार को भारी बारिश के बाद गिर गया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. राजकोट एयरपोर्ट के अधिकारियों ने X पर एक पोस्ट में कहा कि भारी बारिश के कारण सुबह 11.40 बजे टर्मिनल बिल्डिंग में कैनोपी की तरफ पानी जमा हो गया, जैसे ही हमें इसके बारे में पता चला, हमने सिविल वर्क्स डिपार्टमेंट को सूचना दी और नीचे के क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई. बता दें कि इटरनेशनल एयरपोर्ट राजकोट शहर से लगभग 30 किमी दूर हीरासर में स्थित है.
एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 11.5 5बजे भारी बारिश के बीच कैनोपी पर और पानी जमा हो गया, जिसके कारण कैनोपी का कपड़ा फट गया और गिर गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. एयरपोर्ट की सिविल टीम क्षतिग्रस्त कैनोपी को हटा रही है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक राजकोट में हुई घटना को लेकर विपक्षी कांग्रेस ने मोदी सरकार की आलोचना की है. गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 11 महीने पहले नए एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था और अब इसकी कैनॉपी गिर गई है. उन्होंने कहा कि अगर 11 महीने में कैनॉपी गिर जाती है तो यह साबित होता है कि यहां भ्रष्टाचार चरम पर है और बिना किसी डर के इसे अंजाम दिया जा रहा है.
गोहिल ने कहा कि जब हादसे के वक्त कैनॉपी के नीचे कोई नहीं था, अगर कोई बड़ा हादसा हो जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता?
बता दें कि 28 जून को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर हुए हादसे में एक कैब ड्राइवर की जान चली गई थी.
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.