राजकुमारी डायना का इंटरव्यू बीबीसी के तय मानकों पर खरा नहीं था: रिपोर्ट
BBC
राजकुमारी डायना के इंटरव्यू के बारे में एक जाँच रिपोर्ट में कहा गया है कि इंटरव्यू हासिल करने के लिए पत्रकार मार्टिन बशीर ने "ग़लत" तरीक़े का इस्तेमाल किया.
बीबीसी पर प्रसारित हुए ब्रिटेन की राजकुमारी डायना के इंटरव्यू को लेकर हुई जाँच में कहा गया है कि इंटरव्यू हासिल करने के लिए पत्रकार मार्टिन बशीर ने "ग़लत" तरीक़े का इस्तेमाल किया. जाँच रिपोर्ट के अनुसार 1995 में राजकुमारी का इंटरव्यू पाने के लिए मार्टिन बशीर ने जिन तरीक़ों का इस्तेमाल किया उसे बीबीसी ने छिपाया था. अब एक स्वतंत्र जाँच रिपोर्ट में इस बात की पूरी जानकारी छापी गई है कि ये इंटरव्यू कैसे हासिल किया गया था. जाँच टीम की अध्यक्षता करने वाले रिटायर्ड जज लॉर्ड डायसन ने कहा है, "इंटरव्यू हासिल करने के लिए जिन तरीक़ों का इस्तेमाल किया गया वो "बीबीसी की पहचान रहे ईमानदारी और पारदर्शिता के जैसे उच्च मानकों से कमतर थी." इंटरव्यू के लिए गर्व है: मार्टिन बशीरMore Related News