
राघव चड्ढा का आरोप, कहा- दिल्ली के लिए पानी के वैध हिस्से को रोक रहा है हरियाणा
ABP News
दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने दावा करते हुए कहा कि हरियाणा दिल्ली के पानी के वैध हिस्से को रोक रहा है. साथ ही यमुना में छोड़ा जा रहा पानी ‘‘अब तक के सबसे निचले स्तर’’ पर है.
नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने रविवार को दावा किया कि हरियाणा दिल्ली के पानी के वैध हिस्से को रोक रहा है. साथ ही पड़ोसी राज्य द्वारा यमुना में छोड़ा जा रहा पानी ‘‘अब तक के सबसे निचले स्तर’’ पर है. उन्होंने कहा कि हरियाणा द्वारा दिल्ली के पानी के हिस्से को कथित तौर पर रोके जाने की वजह से वजीराबाद तालाब के जलस्तर में गिरावट आई है और चंद्रावल, वजीराबाद, ओखला जल शोधन संयंत्रों के परिचालन क्षमता घटी है.More Related News