![राखी सावंत ने बारिश में जैकलीन फर्नांडिस के गाने 'पानी-पानी' पर किया डांस, देखें Video](https://c.ndtvimg.com/2021-06/janb602g_rakhi-sawant_625x300_16_June_21.jpg)
राखी सावंत ने बारिश में जैकलीन फर्नांडिस के गाने 'पानी-पानी' पर किया डांस, देखें Video
NDTV India
राखी सावंत अपने अनोखे अंदाज से फैंस का दिल जीत लेती हैं. आए दिनों वे मुंबई की सड़कों पर स्पॉट होती हैं, हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जो फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.
राखी सावंत फिल्मों में कुछ खास नजर नहीं आईं, लेकिन उनके चुलबुले और एकदम अनोखे अंदाज ने उन्हें हमेशा से लाइमलाइट में रखा है. पिछली बार उन्हें टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 14 में देखा गया था. राखी सावंत को उनके मजाकिया मूड के साथ ही उन्हें डांस स्किल्स के लिए भी पहचाना जाता है. हाल ही में राखी ने इंडियन आइडल सीजन 12 के मंच पर लावणी डांस का टैलेंट दिखाया था. जहां उन्होंने खूब रंग जमाया. लेकिन बारिश के मौसम में उन्होंने जैकलिन फर्नांडिस के सॉन्ग 'पानी पानी' पर डांस किया.More Related News