
राखी सावंत की मां कैंसर से लड़ रही हैं जंग, एक्ट्रेस ने कीमोथेरेपी के बाद की शेयर की फोटो, देख छलक जाएंगे आंसू
NDTV India
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के फिनाले में जब राखी के भाई राकेश आए थे तो उन्होंने मां की ICU में एडमिट वाली बात कही थी. और उन्होंने बताया था कि राखी के मॉम की पित्ताशय की थैली में ट्यूमर हो गया है. जोकि कि कैंसर है. जब राखी शो के अंदर थी तब उनकी मां जया ने उनसे वीडियो कॉल के जरिए हॉस्पिटल से बात की थी. अब क्योंकि राखी घर से बाहर है और उन्होंने अपनी मां की एक फोटो शेयर की है. जो काफी इमोशनल कर देने वाली तस्वीर है. राखी की मां जया की यह कीमोथेरेपी के बाद की फोटो है जिसे देखकर आपके आंखों से आंसू छलक जाएंगे.
बिग बॉस 14 ( Bigg Boss 14) शो खत्म हो चुका है जहां शो के सभी कंटेस्टेंट घर से बाहर निकलकर फ्रेंड्स फैमिली के साथ पार्टी एन्जॉय या मस्ती करते दिख रहे हैं वहीं राखी सावंत अपनी मम्मी की बीमारी के लेकर काफी परेशान हैं. जैसा कि आपको पता है बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के फिनाले में जब राखी (Rakhi Sawant) के भाई राकेश आए थे तो उन्होंने मां की ICU में एडमिट वाली बात कही थी. और उन्होंने बताया था कि राखी सावंत (Rakhi Sawant) के मॉम की पित्ताशय की थैली में ट्यूमर हो गया है. जोकि कि कैंसर है. जब राखी शो के अंदर थी तब उनकी मां जया ने उनसे वीडियो कॉल के जरिए हॉस्पिटल से बात की थी. अब क्योंकि राखी घर से बाहर है और उन्होंने अपनी मां की एक फोटो शेयर की है. जो काफी इमोशनल कर देने वाली तस्वीर है. राखी की मां जया की यह कीमोथेरेपी के बाद की फोटो है जिसे देखकर आपके आंखों से आंसू छलक जाएंगे.More Related News