राकेश टिकैत बोले- 3 साल में मान जाएगी भारत सरकार, 2024 से पहले वापस हो जाएंगे तीनों नए कृषि कानून
ABP News
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता ने सवाल पूछते हुए कहा कि अभी आंदोलन चलेगा. अगर हम फर्जी किसान हैं तो सही किसान कौन है? उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन का यूपी में हुए चुनाव पर बड़ा असर हो रहा है.
पिछले साल सितंबर के महीने में संसद से पास तीन नए कृषि सुधार संबंधी कानूनों के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आसपास किसानों का प्रदर्शन पिछले करीब छह महीने से भी ज्यादा वक्त से चला आ रहा है. सरकार की तरफ से इन्हें काफी मान-मनौव्वल की कोशिश के बावजूद ये लोग अपनी जिद पर अड़े हुए हैं. इधर, भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने यह उम्मीद जताई है कि साल 2024 से पहले भारत सरकार मान जाएगी और इन तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया जाएगा. ‘जनता बताएगी 2022 में क्या होगा असर’More Related News