![राकेश टिकैत बोले, कृषि कानूनों के अलावा बाकी के मुद्दों पर कमेटी बनाकर हो समाधान](https://c.ndtvimg.com/2021-11/jl4qivf8_rakesh-tikait_625x300_19_November_21.jpg)
राकेश टिकैत बोले, कृषि कानूनों के अलावा बाकी के मुद्दों पर कमेटी बनाकर हो समाधान
NDTV India
किसान नेता राकेश टिकैत ने महाराष्ट्र के पालघर में रैली की. टिकैत ने कहा कि यह पूरे देश के किसानों का आंदोलन है.
भारतीय किसान यूनियन (BKU Leader) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने महाराष्ट्र के पालघर में रैली की. टिकैत ने कहा कि यह पूरे देश के किसानों का आंदोलन है. राकेश टिकैत ने जनसभा में कहा कि 2011 में जब मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने एक कानून ड्राफ्ट बना कर दिया था MSP पर गारंटी का. स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश को लागू करने का घोषणा पत्र में दिया था. 2012 में इसी कानून को बीजेपी ने काले कानून कहे थे. वही 8 साल में सफेद कैसे हो गए? आज प्रधानमंत्री ने 3 काले कानून वापस लेने की बात कही है. तीन कानून और बाकी के भी मुद्दे पर कमिटी बनाकर बात होनी चाहिए.
More Related News