
राकेश टिकैत बोले- ओवैसी बीजेपी के सरकारी मेहमान, किसी को 'चचाजान' कहना गलत है क्या?
ABP News
टिकैत ने ओवैसी पर बीजेपी की B टीम होने का आरोप लगाया और कहा कि यह बीजेपी की मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गांव के लोग बताते हैं कि ओवैसी बीजेपी की मदद कर रहे हैं. कोई चाहे तो इसे लेकर सर्वे करवा ले.
नई दिल्ली: यूपी में AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के दौरे पर किसान नेता राकेश टिकैत ने निशाना साधा है. टिकैत ने ओवैसी को बीजेपी का चचा जान बताया. बागपत में किसानों की रैली के दौरान टिकैत ने कहा कि बीजेपी ओवैसी का सहारा लेगी. ओवैसी गाली देंगे लेकिन यूपी सरकार केस दर्ज नहीं करेगी. टिकैत के मुताबिक़ ओवैसी यहां किसानों को बर्बाद करेगा, बीजेपी और ओवैसी ए और बी टीम हैं. किसानों को इनकी चाल समझने की ज़रूरत है.
उधर बीजेपी ने राकेश टिकैत पर निशाना साधते हुए कहा कि वो किसान आंदोलन की आड़ में राजनीति कर रहे हैं. उधर टिकैत के बयान पर AIMIM भी नाराज़ है. AIMIM ने आरोप लगाया है कि टिकैत ने बीजेपी को जिताने का काम किया है.