राकेश टिकैत ने सिंघु बॉर्डर पर हत्या को बताया केंद्र की साजिश, बोले- आंदोलन खत्म कराना चाहती है सरकार
ABP News
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सिंघु बॉर्डर पर हुई निर्मम हत्या को केंद्र सरकार की साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार आंदोलन को खत्म कराना चाहती है.
Singhu Border Murder Case: सिंघु बॉर्डर पर हुई युवक की निर्मम हत्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. राकेश टिकैत ने इसे केंद्र सरकार की साजिश बताया है. हालांकि, उन्होंने इस घटना को गलत बताया है. टिकैत ने कहा कि हम कभी भी इसका समर्थन नहीं करते हैं, लेकिन जिन्होंने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. वह सभी पुलिस की हिरासत में है और रिमांड पर हैं.
टिकैत ने आगे कहा, "सिंघु बॉर्डर पर हुई किसान की निर्मम हत्या दर्शाता है कि भारत सरकार षड्यंत्र कर रही है. सरकार लोगों को आपस में लड़ाने का काम कर रही है. बॉर्डर पर जांच एजेंसी के अधिकारी किसानों के भेष में हमारे बीच रह रहे हैं, लेकिन उनके रहते हुए भी अगर इस तरह के हत्याकांड हो रहे हैं. तो कहीं ना कहीं इसमें भारत सरकार का हाथ जरूर है. सिंघु बॉर्डर पर पिछले चार-पांच महीने पहले ही इस बात को कहा गया था कि सरकार आंदोलन खत्म करवाना चाहती है. सरकार इस तरह के षड्यंत्र रच रही है जिससे आंदोलन खत्म हो जाए."