
राकेश टिकैत ने असदुद्दीन ओवैसी को बताया बीजेपी का 'चचा जान'
BBC
किसान नेता राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि ओवैसी और बीजेपी, ए-बी टीम हैं और जनता को उनसे संभलकर रहने की ज़रूरत है.
किसान नेता राकेश टिकैत ने असदुद्दीन ओवैसी को बीजेपी का 'चचा जान' बताया है. उन्होंने यूपी के बागपत में मंगलवार को एक रैली में यह कहा.
उन्होंने कहा कि बीजेपी के 'चचा जान ओवैसी उत्तर प्रदेश आ गए हैं.' टिकैत ने कहा कि ओवैसी और बीजेपी, ए-बी टीम हैं और जनता को उनसे संभलकर रहने की ज़रूरत है.
दरअसल, 12 सितंबर को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक रैली के दौरान पहले की सरकारों पर तुष्टीकरण का आरोप लगाया था. जिस पर ओवैसी ने ट्वीट करके सवाल उठाए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
More Related News