
राकेश झुनझुनवाला की अकासा एयरलाइन के टिकटों की बिक्री शुरू, जानें कब से शुरू होंगी उड़ानें
Zee News
अरबपति निवेशक राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइन अकासा एयर अपनी पहली उड़ान बहुत जल्द भरने जा रही है. इसके रूट और तारीखों की जानकारी सामने आई है.
नई दिल्लीः अरबपति निवेशक राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइन अकासा एयर अपनी पहली उड़ान बहुत जल्द भरने जा रही है. इसके रूट और तारीखों की जानकारी सामने आई है. इसके मुताबिक, अकासा एयरलाइन 7 अगस्त को मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर अपनी पहली उड़ान के साथ अपना कमर्शियल अभियान शुरू करने के लिए तैयार है.
बोइंग 737 मैक्स विमान भरेंगे उड़ान एयरलाइन ने जानकारी दी कि वह कमर्शियल संचालन के लिए मार्ग पर बोइंग 737 मैक्स विमान तैनात करेगी. दो बोइंग 737 मैक्स विमानों पर उड़ान संचालन किया जाएगा. बोइंग ने पहले ही एक विमान की डिलीवरी कर दी है और दूसरा इस महीने के अंत में दिया जाएगा.
More Related News