राकेश अस्थाना ने दिल्ली पुलिस HQ में बनाया कमिश्नर सचिवालय, जानिए किसको क्या रैंक दी गई?
NDTV India
आमतौर पर सचिवालय और निदेशालय में डीजी विभिन्न इकाइयों के लिए अपने प्रभारी नियुक्त करते हैं और सीधे विभाग से जुड़े अपडेट मांगते हैं. दिल्ली पुलिस में यह पहली बार है कि दो अतिरिक्त डीसीपी के साथ एक अतिरिक्त सीपी रैंक के अधिकारी को नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए एक एसीपी रैंक अधिकारी को भी तैनात किया है.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने पुलिस हेडक्वार्टर में कमिश्नर सचिवालय बनाया है. कमिश्नर सचिवालय में दो डीसीपी, एक एडीशनल सीपी स्तर के अधिकारी और एक एसीपी स्तर के अधिकारी की तैनाती की गई है. आईपीएस अधिकारी रोमिल बनिया को कमिश्नर का ओएसडी और एडिशनल सीपी सचिवालय बनाया गया है. केपीएस मल्होत्रा को डीसीपी-1 का, कमिश्नर सचिवालय में स्थान दिया गया है. बता दें कि, केपीएस मल्होत्रा वही अधिकारी हैं जो एनसीबी में डिप्टी डायरेक्टर ऑपरेशन के पद पर रहते हुए दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स कनेक्शन मामले में पूछताछ कर चुके है.More Related News