![रांची हिंसा: राज्य सरकार ने आरोपियों के पोस्टर जारी करने पर एसएसपी से जवाब तलब किया](https://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2022/06/security-personnel-Ranchi-PTI-06_12_2022.jpg)
रांची हिंसा: राज्य सरकार ने आरोपियों के पोस्टर जारी करने पर एसएसपी से जवाब तलब किया
The Wire
रांची में पुलिस ने मंगलवार को 10 जून की हिंसा में वांछित लोगों के पोस्टर जारी किए थे. बाद में तकनीकी त्रुटि का हवाला देते हुए इन्हें सुधार कर दोबारा जारी करने की बात कही गई. सत्तारूढ़ झामुमो और कांग्रेस के कुछ नेताओं द्वारा इसके विरोध के बीच गृह सचिव ने रांची एसएसपी से इस पर स्पष्टीकरण मांगा है.
रांची: झारखंड की राजधानी रांची में बीते शुक्रवार को हुए हिंसक प्रदर्शन के कथित आरोपियों की तस्वीरों वाला पोस्टर जारी किए जाने के एक दिन बाद राज्य के गृह सचिव राजीव अरुण एक्का ने बुधवार शाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से इस कथित ‘गैरकानूनी’ गतिविधि पर स्पष्टीकरण मांगा है.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, रांची के एसएसपी सुरेंद्र झा को लिखे पत्र में, प्रमुख सचिव एक्का, जो राज्य के गृह सचिव भी हैं, ने कहा, ‘हिंसक विरोध में शामिल लोगों के पोस्टर 14 जून को रांची पुलिस द्वारा लगाए गए थे, जिसमें कई लोगों के नाम और अन्य जानकारी थी. यह अवैध है और 9 मार्च, 2020 की जनहित याचिका 532/2020 में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ है.’
उन्होंने एसएसपी को दो दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा है.
उल्लेखनीय है कि पुलिस ने मंगलवार को 10 जून की हिंसा में वांछित लोगों के पोस्टर जारी किए थे. हालांकि राज्य की राजधानी में विभिन्न स्थानों पर पोस्टर लगाने के बाद पुलिस ने ‘तकनीकी त्रुटि’ के कारण इन्हें वापस ले लिया था. पुलिस ने कहा था कि वह त्रुटि को ठीक कर पोस्टर जारी करेगी.