रांची हिंसा: नाबालिग बेटे को खोने वाले पिता ने पुलिस और उपद्रवियों के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई
The Wire
पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में मुदस्सिर के पिता ने दावा किया है कि उनके बेटे पर पास के एक मंदिर की छत से कुछ लोगों ने गोली चलाई थी. पैगंबर मोहम्मद के ख़िलाफ़ टिप्पणी के विरोध में 10 जून को रांची में हुई हिंसा के दौरान 15 वर्षीय मुदस्सिर आलम और 20 वर्षीय मोहम्मद साहिल की मौत गोली लगने से हो गई थी. दोनों के परिवारों का दावा है कि वे प्रदर्शन का हिस्सा नहीं थे. साहिल के परिवार ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
रांची: झारखंड की राजधानी रांची में 10 जून की हिंसा के दौरान गोली लगने से मरने वाले 15 वर्षीय किशोर के पिता ने रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने वाले पुलिसकर्मियों व उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
शिकायत डेली मार्केट पुलिस थाने में की गई है.
पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ पूर्व भाजपा प्रवक्ताओं नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की टिप्पणियों की प्रतिक्रिया में रांची में हुआ विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया था, जिसमें दो मुस्लिम युवकों की मौत हो गई थी.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, अपनी शिकायत में मृतक किशोर मुदस्सिर आलम के पिता परवेज आलम ने दावा किया है कि उनके बेटे पर पास के एक मंदिर की छत से कुछ लोगों ने गोली चलाई थी. उन्होंने गोली चलाने वाले एक व्यक्ति की पहचान भैरों सिंह के रूप में की है. भैरों सिंह मुख्यमंत्री हेमत सोरेन के काफिले पर भी हमले करने के एक मामले में आरोपी हैं. उस मामले में वे फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं.