
रांची में रोहित का कमाल, कप्तानी के दूसरे ही मैच में इस रिकॉर्ड से की विराट की बराबरी
NDTV India
तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Aazam) का नाम आता है जिन्होंने 69 मैचों में 25 फिफ्टी प्लस पारियां खेली हैं. इस लिस्ट में चौथे और पांचवें नबंर पर डेविड वॉर्नर और मार्टिन गप्टिल का नाम आता है.
रांची स्टेडियम (JSCA) में खेले गए भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इस अर्धशतक के लगाते ही रोहित शर्मा ने विराट कोहली के 50+ अर्धशतकों की भी बराबरी कर ली है. भारत ने इस मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेटों से हराकर सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त हासिल कर ली है. अभी तक भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था.
More Related News