
रांची में कोरोना के कारण इस साल भी नहीं निकल सकेगी जगन्नाथ यात्रा : हेमंत सोरेन
NDTV India
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने लोगों से आग्रह किया है कि सभी अपने घरों में ही रहकर भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना करें. वैश्विक महामारी कोरोना से उत्पन्न परिस्थितयों को देखते हुए इस वर्ष भी हम जगन्नाथ यात्रा नहीं निकाल पाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महामारी के कारण समय-समय पर सरकार को कई कड़े कदम उठाने पड़े हैं. इस संक्रमण ने कई बच्चों को अनाथ कर दिया है, कई लोगों ने जान गवाई है. इन सबसे बचाव के लिए न चाहते हुए भी सरकार द्वारा शिक्षण संस्थान बंद किए गए, दुकानें बंद की गईं, राज्य के बाहर और राज्य में वापस आने वालों पर प्रतिबंध लगाया गया.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने लोगों से आग्रह किया है कि सभी अपने घरों में ही रहकर भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना करें. वैश्विक महामारी कोरोना से उत्पन्न परिस्थितयों को देखते हुए इस वर्ष भी हम जगन्नाथ यात्रा नहीं निकाल पाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि ''इस महामारी के कारण समय-समय पर सरकार को कई कड़े कदम उठाने पड़े हैं. इस संक्रमण ने कई बच्चों को अनाथ कर दिया है, कई लोगों ने जान गवाई है. इन सबसे बचाव के लिए न चाहते हुए भी सरकार द्वारा शिक्षण संस्थान बंद किए गए, दुकानें बंद की गईं, राज्य के बाहर और राज्य में वापस आने वालों पर प्रतिबंध लगाया गया.''More Related News