
रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल की कीमतों के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने सिलेंडर पर बैठकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस
NDTV India
देश की राजधानी दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर (LPG cylinder) के दामों में 50 रुपये की वृद्धि को लेकर 15 फरवरी को भी कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया सिलेंडर के साथ संवाददाता सम्मेलन में पहुंची थीं और सरकार से बढ़ी हुई कीमतें तत्काल वापस लेने की मांग की थी.
रसोई गैस और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों (Petrol Diesel Prices) को लेकर कांग्रेस (Congress) ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस इस मायने में अलग रही कि इसमें रसोई गैस और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफे के विरोध स्वरूप कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) और विनीत पूनिया ने सिलेंडर पर बैठकर मीडिया से बात की.गौरतलब है कि रसोई गैस सिलेंडर (LPG cylinder) के दामों में 50 रुपये की वृद्धि को लेकर 15 फरवरी को भी कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया सिलेंडर के साथ संवाददाता सम्मेलन में पहुंची थीं और सरकार से बढ़ी हुई कीमतें तत्काल वापस लेने की मांग की थी.More Related News