![रसोई गैस की कीमत में फ़िर 25 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी, दो महीनों के भीतर तीसरी बार बढ़े दाम](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2020/04/Corona-Lockdown-PTI-5-1.jpg)
रसोई गैस की कीमत में फ़िर 25 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी, दो महीनों के भीतर तीसरी बार बढ़े दाम
The Wire
घरेलू रसोई गैस की कीमत पिछले सात वर्षों में दोगुनी से अधिक हो गई है. एक मार्च 2014 को घरेलू गैस का खुदरा मूल्य 410.5 रुपये प्रति सिलेंडर था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की जो कीमतें हैं, वह साल 2014 की तुलना में बहुत अधिक थीं. फ़िर भी कांग्रेस ने भाजपा नेतृत्व वाली सरकार की तुलना में कीमतों को बहुत कम रखा था. भाजपा की सहयोगी पार्टी जदयू ने मांग की है कि सरकार कीमतों में बढ़ोतरी को वापस ले.
नई दिल्ली: सब्सिडी वाली रसोई गैस सहित सभी श्रेणियों में एलपीजी (तरलीकृत पेट्रोलियम गैस) सिलेंडर की कीमतों में बुधवार को 25 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई. दो महीनों से भी कम समय में दरों में तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है. जनता को भूखे पेट सोने पर मजबूर करने वाला ख़ुद मित्र-छाया में सो रहा है…लेकिन अन्याय के ख़िलाफ़ देश एकजुट हो रहा है।#IndiaAgainstBJPLoot pic.twitter.com/ifFJVeUg7W 1 मार्च, 2014 = गैस सिलेंडर की क़ीमत ₹410 ! प्रधानमंत्री जी, तेल कंपनियों द्वारा जारी मूल्य अधिसूचना के अनुसार, सब्सिडी वाले और बिना सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत अब दिल्ली में 884.50 रुपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) है. — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 1, 2021 1 सितंबर, 2021= गैस सिलेंडर की क़ीमत ₹884! आपके राज में दो ही तरह का "विकास" हो रहा है: इस बीच कांग्रेस ने घरेलू रसोई गैस सहित आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. वहीं भाजपा की सहयोगी पार्टी जदयू ने मांग की है कि सरकार रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी को वापस ले और ईंधन की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए कदम उठाए. 7 साल में क़ीमत दोगुनी से ज़्यादा,यही है मोदीजी का अच्छे दिनों का वादा। एक तरफ आपके खरबपति मित्रों की आय बढ़ती जा रही है। इससे पहले एक जुलाई को सब्सिडी वाले और बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की दरों में 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी. भाजपाईयों के अच्छे दिन,जनता का बजट लूटते दिन।#IndiaAgainstBJPLoot pic.twitter.com/ypV8iOo3g3 दूसरी तरफ आमजनों के लिए आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ते जा रहे हैं।More Related News