
रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा का केंद्र पर निशाना, 'महिलाओं की पीड़ा पर..'
NDTV India
प्रियंका गांधी वाड़ा ने ट्ववीट करके रसोई गैस की कीमत के मामले में सरकार पर महिलाओं की पीड़ा को नहीं समझने का आरोप लगाया है.उन्होंने ट्वीट में लिखा, महंगाई बढ़ती जा रही है. सिलेंडर भराने के पैसे नहीं हैं, काम-धंधे बंद हैं. ये आम महिलाओं की पीड़ा है. इनकी पीड़ा पर कब बात होगी? महंगाई कम करो.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने रसोई गैस की बढ़ती कीमत (Rise in price of LPG cylinder) के मसले पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने एक ट्ववीट करके रसोई गैस के मामले में सरकार पर महिलाओं की 'पीड़ा' को नहीं समझने का आरोप लगाया है. प्रियंका ने लिखा, 'महंगाई बढ़ती जा रही है. सिलेंडर भराने के पैसे नहीं हैं, काम-धंधे बंद हैं. ये आम महिलाओं की पीड़ा है. इनकी पीड़ा पर कब बात होगी? महंगाई कम करो.'More Related News