![रवीना टंडन ने साइना नेहवाल की बायोपिक 'साइना' को बताया मस्ट वॉच, परिणीति चोपड़ा के बारे में कही यह बात...](https://c.ndtvimg.com/2021-03/1me3mj3o_saina-teaser_625x300_04_March_21.jpg)
रवीना टंडन ने साइना नेहवाल की बायोपिक 'साइना' को बताया मस्ट वॉच, परिणीति चोपड़ा के बारे में कही यह बात...
NDTV India
रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने फिल्म साइना (Saina) देखने के बाद ट्वीट किया: अभी फिल्म साइना (Saina) देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. यह बहुत ही शानदार फिल्म है. फिल्म में छोटी साइना का किरदार निभाने वाली #naishakaurbatwe ने शानदार परफॉर्मेंस दी है. साथ ही परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने गर्व के क्षणों से भर दिया. यह फिल्म सभी बच्चों का जरूर देखनी चाहिए.
परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की आगामी फिल्म 'साइना' (Saina) को देखकर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) काफी प्रभावित हैं. उन्होंने इस संबंध में ट्वीट कर फिल्म की जमकर तारीफ की है. फिल्म 'साइना' (Saina) बैडमिंटन चैंपियन साइना नेहवाल (Saina Nehwal) की बायोपिक है, जिसमें उनके करियर में आए उतार-चढ़ाव को पेश किया गया है. परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने फिल्म में साइना नेहवाल (Saina Nehwal) का किरदार निभाया है.More Related News