
रवीना टंडन ने 'टिप-टिप बरसा पानी' पर किया शानदार डांस, देखते रह जाएंगे, Video
NDTV India
कलर्स के जाने माने शो डांस दीवाने का आने वाला वीकेंड एक दम धमाकेदार होने वाला है. अगर आपने अपनी AC ऑन नहीं की है तो कर लें क्योंकि स्टेज पर आने वाली हैं. वो एक्ट्रेस जिनके गानों ने धूम मचा दी है.
कलर्स के जाने माने शो डांस दीवाने का आने वाला वीकेंड एकदम धमाकेदार होने वाला है. इस बार कलर्स के शो में रवीना टंडन की एंट्री होगी. इस शो के अपकमिंग एपिसोड में रवीना टंडन बतौर गेस्ट नजर आने वाली हैं. इतना ही नहीं वे अपने मोस्ट पॉपुलर गाने पर डांस कर माहौल को और भी वाइब्रेंट बनाती नजर आएंगी. 'डांस दीवाने' के रवीना टंडन के डांस वाले वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं और उन्हें 27 साल बाद उनके सुपरहिट सॉन्ग पर डांस करते देख फैन्स काफी उत्साहित भी हैं.More Related News