
रवि शास्त्री ने जाते-जाते कह दी बड़ी बात, बीसीसीआई पर निशाना
BBC
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के रूप में रवि शास्त्री का करियर ख़त्म हो गया है. लेकिन कोच के रूप में अपने आख़िरी टूर्नामेंट में वे भारत को ख़िताबी जीत नहीं दिला पाए.
टी20 विश्व कप से भारत के बाहर होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी "शारीरिक और मानसिक रूप से थके हुए हैं और उन्हें आराम की ज़रूरत है."
उन्होंने कहा कि आईपीएल और टी20 विश्व कप के बीच आराम के लिए पर्याप्त समय ना मिलने और लंबे समय तक बायो बबल में रहने से खिलाड़ी मानसिक तौर पर प्रभावित हुए हैं.
भारतीय टीम के साथ कोच के तौर पर रवि शास्त्री का यह आखिरी टूर्नामेंट था.
भारत ने मंगलावर को इस टूर्नामेंट का आखिरी मैच नामीबिया के साथ खेला जिसमें टीम ने नौ विकटों से जीत हासिल की.
नामीबिया ने भारत के सामने 133 रनों का लक्ष्या रखा जिसे भारत ने 15.2 ओवर में ही हासिल कर लिया.