रवि शास्त्री ने कुलदीप यादव के लिए ऐसा क्या कहा जिससे टूट गए थे अश्विन, संन्यास पर करने लगे थे विचार
BBC
दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ शुरू होने जा रहा है. लेकिन इससे पहले टेस्ट में भारत के लिए अनिल कुंबले के बाद सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन के एक इंटरव्यू की काफ़ी चर्चा हो रही है.
दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ शुरू होने से कुछ ही दिन पहले टेस्ट मैचों में भारत के लिए अनिल कुंबले के बाद सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन ने एक इंटरव्यू दिया है जिसकी काफ़ी चर्चा हो रही है. उनके इस इंटरव्यू से एक बार फिर पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के भीतर के माहौल को लेकर जारी अटकलों को बल मिला है.
अश्विन ने क्रिकेट वेबसाइट 'ईएसपीएन क्रिकइंफ़ो' को दिए इस इंटरव्यू में कहा है कि कुछ साल पहले रवि शास्त्री ने एक ऐसी टिप्पणी की जिससे उन्हें ऐसा लगा जैसे उनको 'बस के नीचे फेंक दिया गया हो'.
ये भी पढ़िएः-
उन्होंने कहा कि ये घटना ऐसे समय हुई जब वो अपने खेल जीवन के एक मुश्किल दौर से गुज़र रहे थे और ऐसा भी समय आया था जब उन्हें कई बार ऐसा लगा कि उन्हें क्रिकेट छोड़ देना चाहिए.
अश्विन के मुताबिक़ इस विचार की कई वजहें थीं और उनमें से एक ये थी कि उन्हें लगता था कि टीम के लिए कई मैच जीतने के बाद भी मुश्किल वक़्त में कोई उनका साथ नहीं दे रहा है.