रवि शास्त्री और कोचिंग स्टाफ बुधवार को कर सकते हैं इंग्लैंड से वापसी, RT-PCR रिपोर्ट का निगेटिव आना जरूरी- रिपोर्ट
ABP News
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट से पहले रवि शास्त्री, भरत अरूण और आर श्रीधर कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. बुधवार को वापसी से पहले इन सभी की आरटी-पीसीआर की दो रिपोर्ट निगेटिव आना जरूरी है.
टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री और सपोर्ट स्टाफ के अन्य सदस्य बुधवार को इंग्लैंड से भारत के लिए रवाना हो सकते हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट से पहले रवि शास्त्री और टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ के दो अन्य सदस्य भरत अरुण और आर श्रीधर कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. हालांकि बुधवार को वापसी से पहले इन सभी की आरटी-पीसीआर की दो रिपोर्ट निगेटिव आना जरूरी है. एक सीनियर बीसीसीआई अधिकारी के मुताबिक, "रवि, श्रीधर और अरूण पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें कोविड के कोई लक्षण नहीं है. सोमवार को उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा. उनके इंग्लैंड से भारत वापसी के लिए 15 सितंबर की तारीख तय है. अगर आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आती है तो ये तीनों इसी दिन भारत वापसी कर सकते हैं. हालांकि इसमें अंतिम निर्णय मेडिकल टीम ही लेगी."More Related News