
रवि दहिया ने रजत पदक पक्का किया, टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती के फ़ाइनल में पहुंचे
BBC
टोक्यो ओलंपिक में पहलवान रवि दहिया ने भारत के लिए चौथा पदक पक्का कर लिया है. पहलवान दीपक पुनिया सेमीफ़ाइनल में हारे.
रवि दहिया टोक्यो ओलंपिक में 57 किलोग्राम फ़्री स्टाइल कुश्ती के फ़ाइनल में पहुंच गए हैं. वहीं 86 किलोवर्ग फ़्री स्टाइल कुश्ती के सेमीफ़ाइनल में पहलवान दीपक पुनिया को अमेरिकी खिलाड़ी डेविड टेलर के हाथों 10-0 से हार का सामना करना पड़ा. रवि दहिया ने सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में कज़ाखस्तान के नुरिस्लाम सनायेव को हराकर भारत के लिए रजत पदक पक्का किया. पहले ब्रेक के समय तक रवि दहिया ने 2-1 की लीड हासिल की हुई थी फिर वो पिछड़ गए. एक वक्त रवि को दो अंक थे और नुरिस्लाम के नौ. लेकिन रविकुमार ने चुनौती स्वीकारी. जब वे 2-10 से पिछड़ रहे थे तो उन्होंने वापसी की और मुक़ाबले को पहले 5-9 तक लेकर आए और फिर पासा ही पलट दिया. उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने विरोधी को चित करके फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की की. इसके साथ ही रवि दहिया कुश्ती में ओलंपिक पदक हासिल करने वाले भारत के पांचवे पहलवान होंगे. उनसे पहले सुशील कुमार ने बीजिंग ओलंपिक 2008 में कांस्य और लंदन ओलंपिक 2012 में रजत पदक हासिल किया था. लंदन ओलंपिक में ही योगेश्वर दत्त ने भी कांस्य पदक जीता था. वहीं 2016 के रियो ओलंपिक में साक्षी मलिक ने कांस्य पदक हासिल किया था.More Related News