
रवि किशन बोले- धर्मांतरण हिंदू धर्म को खत्म करने की सुनियोजित साजिश, संसद में उठाएंगे मुद्दा
ABP News
बीजेपी सांसद रवि किशन ने यूपी में धर्मांतरण के मुद्दे पर अपनी राय जाहिर करते हुये कहा कि, इसके खिलाफ सख्त कानून बने. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मुद्दे
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण का मुद्दा गर्म है. यूपी पुलिस ने इस मामले में कई खुलासे भी किये हैं. इस बीच गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि ये सुनियोजित तरीके से हिंदू धर्म को खत्म करने की साजिश है. बीजेपी सांसद ने कहा कि, अब तो कई राज्यों से धर्मांतरण की खबरें आ रही हैं, जम्मू-कश्मीर से मामले सामने आ रहे हैं. इस पूरे मुद्दे पर उन्होंने एबीपी न्यूज से बात की. संसद में उठाएंगे धर्मांतरण का मुद्दाMore Related News